Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that I had sent an invitation to Prime Minister Narendra Modi for the swearing-in ceremony. He could not come, maybe he is busy with some other program. I want to seek blessings from the Prime Minister and the Central Government for developing and advancing Delhi.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा था. वो नहीं आ सके, शायद वो किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हैं. मैं दिल्ली को विकसित करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय सरकार से आशीर्वाद लेना चाहता हूं.
#ArvindkejriwaloathCeremony #MufflermanReturns #Kejriwalswearinginceremony